चतरा :-गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवां पंचायत के पिण्डारकोण गांव में रविवार को 150 गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल का वितरण पंचायत की मुखिया सरिता देवी ,समाज सेवी बसंत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान मुखिया सरिता देवी ने उपस्थित कंबल लाभुकों को कहा कि ठंड से बचाव को ले कम्बल का वितरण किया गया है।वितरण के मौके पर उपमुखिया गनेश सिंह अजय कुमार सिंह मिथिलेश सिंह, वार्डसद्स्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे l
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment