चतरा :-नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को पिपरवार पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।गिरफ्तार दोनों उग्रवादी टीएसपीसी के एरिया कमांडर मुरारी जी उर्फ विनोद और अनूप जी के निर्देश पर पिपरवार खलारी और टंडवा क्षेत्र में कोयला कारोबारी से लेवी और रंगदारी वसूलने का काम करता था।इसके अलावा हाल के दिनों में अशोका कोयला खदान के समीप सैनिक कंपनी मे फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था।पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।गिरफ्तार दोनों उग्रवादी पूर्व मे जेल जा चुके हैं और दोनों के खिलाफ पिपरवार और खलारी थाना में मामला दर्ज है। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में टीएसपीसी संगठन के 5 और तीन महीना में 7 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार उग्रवादियों में विक्की गंझु पिता अनिल गंझु साकिन हेजदा जामडीह थाना पिपरवार जिला चतरा और सुनील गंझु उर्फ चंदू गंझु पिता स्वर्गीय हजारिया गंझु ग्राम बेतीटोला थाना पिपरवार जिला चतरा का नाम शामिल है।छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार,अवर निरीक्षक रूपेश कुमार महतो,कन्हैया कुमार यादव, दिलीप कुमार बास्की,शैलेश कुमार राय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
add a comment