Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra NewsNews

भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा मुझे मुद्दों की क्या जरूरत मोदी की गारंटी ही जीत के लिए काफी है

चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के स्थानीय उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने एक टीवी चैनल के रिपोर्टर को दे इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल इस वीडियो में रिपोर्टर ने चतरा के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह से पूछता है कि आप किन एजेंडों और मुद्दों के साथ चुनाव में उतरे हैं।तो इस पर भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह दो टूक जवाब देते हैं कि मुझे मुद्दों की क्या जरूरत है,जब पूरे देश में मोदी की बयार चल रही है, जब मोदी की गारंटी है, तो मुझे मुद्दों की क्या जरूरत है, मेरी बस इतनी ड्यूटी है कि मैं उनके मत लूंगा और चुनाव जीतूंगा। अब इससे ही समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय पार्टी का एक प्रत्याशी किस कदर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, उनकी बॉडी लैंगवेज भी इसकी गवाही दे रहा है, वे बिना किसी मुद्दे के हीं सिर्फ मोदी के नाम व चेहरे पर चुनावी मैदान में हैं तथा जीत की ख्वाहिश में हैं। जबकि चतरा संसदीय क्षेत्र में समस्याओं की ज्वलंत मुद्दे भरमार है, कई केंद्रीय परियोजनाएं लंबित हैं, कल कारखानों के अभाव में बेरोजगारी व पलायन चरम पर है, औद्योगिक नगरी क्षेत्रों में बहरियों की रोजगार 90 प्रतिशत भरपूर मिल रहा है वही स्थानियों को 10 प्रतिशत इन मुद्दे को भाजपा के कार्यकाल रहे 10 वर्षों तक सांसद, विधायक को नज़र हीं नहीं ना कभी इन मुद्दे को उठाना मुनासिब समझे। ऐसे में कोई प्रत्याशी यह कहे कि उसे मुद्दों की क्या जरूरत है, तब मतदाताओं को एक बार सोचना ही पड़ेगा। अगर ग्रामीण जनता नहीं सोचें तो पाँच वर्ष फिर जनता को भुगतान बड़ा भारी पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर अंदरखाने से आ रही खबरों के अनुसार,अति आत्मविश्वास से लबरेज भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को ग्रामीण क्षेत्रों मे इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. त्रिपाठी से कड़ी टक्कर मिल रही है। लोगों का कहना है कि सिर्फ शहर में भी भाजपा की लहर है। ग्रामीण क्षेत्रो में खास आदिवासी तथा SC व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की पकड़ धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है। बताया जाता है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से त्रिकोणीय संघर्ष की पृष्टभूमि तैयार हो गया है।

Leave a Response