चतरा :-सोशल क्राइम पर नकेल व नशा मुक्ति अभियान में तेजी लाने को ले तेवर में दिखे एसपी राकेश रंजन। सदर थाना में एसडीपीओ अविनाश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ की मैराथन बैठक की । शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, ड्रोन से शहर व आसपास के ईलाकों की नियमित निगरानी, बाइकर्स गैंग व काला शीशा लगाकर संचालित गाड़ियों के विरुद्ध सख्ती समेत जनहित को प्रभावित करने वाले अपराधों पर लगाम लगाने को ले अधिकारियों को एसपी ने दिया निर्देश। कहा चोरी, लूट, छेड़खानी व असमाजिक तत्वों के जमावड़े समेत अन्य अपराध की सूचना पर होगी त्वरित सख्त कार्रवाई। अपराध पर नकेल में लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त। इंसाफ की उम्मीद लेकर थाना पहुंचने वाले फरियादियों से शालीनता से पेश आकर बेहतर पुलिसिंग का संदेश देने का अधिकारियों व जवानों को दिया निर्देश। शहर में टाईगर मोबाइल व अन्य पेट्रोलिंग होगी और भी तेज। अफीम व ब्राउन शुगर समेत अन्य नशा से जुड़े अपराधों के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया । एसपी का सोशल क्राइम पर नियंत्रण को ले दो टूक, कहा स्टेडजी के तहत होगा अपराधमुक्त स्वक्ष समाज का निर्माण। शिक्षण संस्थानों के आसपास भटकने वाले मजनुओं के विरुद्ध कार्रवाई को ले विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाने का दिया निर्देश।
add a comment