Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

हजारीबाग-सह-मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्री चन्द्रकिशोर उरांव के चतरा आगमन पर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने शिष्टाचार मुलाकत कर पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत प्रमण्डलीय आयुक्त, हजारीबाग-सह-मतदाता सूची पर्यवेक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

 चतरा :-दिनांक 01.01.2023 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, (एसएसआर, 2023) को लेकर आज प्रमण्डलीय आयुक्त, हजारीबाग-सह-मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्री चन्द्रकिशोर उरांव ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा के लिए चतरा जिले का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने चतरा परिसदन में उनसे शिष्टाचार मुलाकत कर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया।जिसके पश्चात प्रमण्डलीय आयुक्त, हजारीबाग-सह-मतदाता सूची पर्यवेक्षक के द्वारा प्रखण्ड चतरा में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, 27-चतरा(अ0जा0), उप निर्वाचन पदाधिकारी, चतरा तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चतरा एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, चतरा उपस्थित थे।निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र संख्या-295 (उ0म0वि0 पकरिया), मतदान केन्द्र संख्या-294 (पंचायत भवन डाढ़ा दक्षिणी भाग), मतदान केन्द्र संख्या-293 (पंचायत भवन डाढ़ा उतरी भाग) समेत अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर उपस्थित कर्मियों से प्रपत्र-6 ऑनलाईन करने से संबंधित जानकारी ली गई तथा उन्हे निर्देशित किया गया कि जिस किसी भी व्यक्ति की उम्र 01.04.2023, 01.07.2023 तथा 01.10.2023 को 18 वर्ष पूरा हो जा रहा है तथा वो मतदात बनने का अहर्ता रखते है उनका भी प्रपत्र-6 एकत्रित कर लिया जाय। पंचायत भवन डाढ़ा दक्षिणी भाग में पाया गया कि इस मतदान केन्द्र अन्तर्गत सभी शत प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक का कार्य कर लिया गया है।उ0म0वि0 पकरि या में पाया गया कि प्रपत्र-6, 27 तथा प्रपत्र-7, 3 ऑनलाईन आवेदन किया गया है। प्रपत्र-7 में 2 दुबारा प्रविष्टि तथा 1 स्थानांतरित मतदाताओं का प्रपत्र भरा गया है।

Leave a Response