Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

बसपा उम्मीदवार नागमणि ने आज तीन प्रखंडों के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया. क्षेत्र के लोगों ने नागमणि, का जोरदार स्वागत किया

चतरा लोकसभा से बसपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने आज तीन प्रखंडों के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया और ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने अपने काम और अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लोगों से समर्थन और सहयोग मांगा. बसपा प्रत्याशी नागमणि ने चतरा लोकसभा के कान्हाचट्टी, हंटरगंज और प्रतापपुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं चतरा का सांसद था, उस समय मेरे द्वारा कई विकास कार्य किये गये. आज चतरा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इच्छा शक्ति की कमी के कारण अपेक्षित विकास नहीं हो सका. सांसद बनते ही चतरा लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. बेरोजगारी चरम पर है शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जो यहां के लोगों का मौलिक अधिकार है उससे भी यहां के लोग वंचित हैं। चतरा को रेल लाइन से नहीं जोड़ने की बात हुई थी, लेकिन अब तक नहीं जुड़ पाया है. चतरा तक रेल लाइन जोड़ने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा. नागमणि ने कल इटखोरी, म्यूरहंड, गिधौर और पत्थलगरा ब्लॉक क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी हाजी जैनुल आबेदीन, लोकसभा प्रभारी चन्द्रशेखर दास, जिला अध्यक्ष विनोद राज, चतरा विधान सभा अध्यक्ष यदुनंदन यादव, जिला महासचिव जीतेन्द्र राम, दिनेश दांगी, आदित्य मेहरा राजेश दास, भोला प्रसाद मोहन गंझू के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. उप

Leave a Response