चतरा :-गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस आयोजित कि गई।जिसमें अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। थाना दिवस के मौके पर भूमि विवाद से संबंधित दो मामले का निष्पादन किया गया। जबकि पेक्सा गांव के नरेश दांगी व बेचन दांगी वगैरह एवं बारिसाखी के नेमन रविदास व रामटहल यादव के बीच चला आ रहा भूमि विवाद का निपटारा भी किया गया। दोनों पक्षों को सरकारी अमीन से भूमि माफी कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जब तक भूमि मापी नहीं हो जाती तब तक दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया। इस क्रम में उपस्थित ग्रामीणों से छोटी-छोटी विवाद का निपटारा आपसी सहमति से करने की भी अपील की गई।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment