Chatra : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित अग्रणी जिला प्रबंधक चतरा एवं जिले में स्थित सभी बैंक के समन्वयक के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होने कहा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 26 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगा इसके लिए सभी प्रत्याशियों का नया खाता खोला जाना है। सभी बैंक समन्वयक अपने शाखा में एक अलग कौंटर का अधिष्ठापन कर ले जिससे उम्मीदवारों को खाता खोलवाने मे असुविधा न हो। आगे कहा उम्मीदवारों का जो खाता खुलेगा वो नामांकन के एक दिन पहले का खाता खुला हुआ होना चाहिए। इस खाता का उपयोग उम्मीदवारों द्वारा चुनावी खर्चों में किया जाएगा। साथ ही सभी बैंक कैश वाहन के द्वारा जो राशि का स्थानांतरण करते है उनका विवरण CVIGIL APP में किया जाय। साथ ही साथ कैश वाहन पर CVIGIL APP के द्वारा प्राप्त QR कोड को भी लगाया जाय ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक, सभी बैंको के शाखा प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
add a comment