चतरा :-गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी बलबल नदी से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने गुरुवार को जब्त कर गिद्धौर थाना को सौंप दिया।जबकि 1 ट्रैक्टर भागने में सफल रहा।डीएमओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के दुवारी के बलबल नदी से अवैध बालू उत्खन्न कर धड़ले से ढुलाई की जा रही है।सुचाना के आलोक में डीएमओ ने गिद्धौर थाना के सहयोग से बलबल नदी से अवैध बालू लदा 2 ट्रैक्टर को काफी मस्कत के बाद जब्त कर थाना लाया गया।जबकी एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा।साथ हीं डीएमओ को देख ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ भाग गया।अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़े जाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है।समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment