Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

निर्वाची कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Chatra : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी चतरा श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में निर्वाची कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में लोकसभा आम चुनाव 2024 चतरा-4 का अधिसूचना 26 अप्रैल 2024 को जारी होगी की जानकारी दी गई। इससे पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों को ससमय पूर्ण करा लेने हेतु निर्देशित किया गया। नामांकन हेतु आने वाले उम्मीदवारों को जिला निर्वाची कार्यालय में किन अनुदेेशों का पालन करना होगा इसकी जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दी गई। इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। साथ ही नाम निर्देशन कार्य हेतु लगनेवाले दण्डाधिकारियों की ड्यूटी एवं प्रयोग में आने वाले उपकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा, सिमरिया समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response