टंडवा एनटीपीसी के बाउंड्री के अंदर लगी भीषण आग,जानकारों ने बताया की एनटीपीसी अधीन में कार्य कर रही बीएचएल कंपनी में लगी आग
टंडवा/चतरा : एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा बिजली प्लांट के अंडर ग्राउंड में कार्य कर रही बीएचएल कंपनी के यार्ड में अचानक आग लगने से अफरा तफरी प्लांट के अंदर मचा रहा या आग लगने की घटना करीबन 1:30 बजे की बताया गया। जो आग करीबन पांच घन्टे तक जलता रहा इसके बावजूद भी आग पर काबू पाने के लिए दमकल द्वारा प्रयास जारी रहा। स्थानीय जानकारों ने बताया कि या आग लगी की घटना एनटीपीसी बिजली प्लांट के अंदर कार्य कर रही बीएचएल कंपनी के यार्ड में जहां पर केबल तार,तेल साहित्य अन्य सामग्री रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गई। एनटीपीसी बिजली प्लांट के अधीन कार्य करने वाली कंपनी बीएचएल में आख़िर कैसे लगा आग इस विषय पर कोई भी अधिकारी बताने से परहेज करते नज़र आये। एनटीपीसी प्लांट के अंदर बीएचएल कंपनी में सुरक्षा मानकों पर घोर अनिमितता पर सवाल उठना भी लाजिमी बन गया और आग लगने से बीएचएल कंपनी में लाखों,करोड़ों रुपये की नुकसान बताया गया। ऐसे आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल लगे रहे लेकिन काफी समय तक आग पर काबू पाने में पांच घंटे पसीना बहाते रहे लेकिन संध्या तक असफल देखा गया।