गिरिडीह- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है इसी क्रम में बगोदर पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कैश बरामद किया है इस संबंध में सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बस के माध्यम से गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग भारी मात्रा में कैश लेकर रहे हैं मिली सूचना के आधार पर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बस को बगोदर थाना क्षेत्र जीटी रोड औरा के समीप पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया , हिरासत में लिए व्यक्ति मे से दो व्यक्ति के पास से क़रीब 67 लाख रुपया तथा एक व्यक्ति के पास क़रीब 42.5 लाख रुपया बरामद किया गया , बरामद किया गया कुल राशी 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपया बरामद किया गया है । कैश को लेकर तीनों व्यक्ति में चंदन कुमार, अवधेश सिंह व नवल किशोर ज्योति जो गया के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।
add a comment