गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने तीन पिकअप वाहन में 24 पशु समेत चार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया धनंजय कुमार राम ने प्रेस वार्ता मे दी उन्होंने बताया कि करीब समय 05.30 बजे पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर द्वारा पिकअप वाहनों में आरा (बिहार) से अवैध पशुओं को लोड कर जी०टी० रोड बगोदर, जिला-गिरिडीह धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पिकअप वाहनों में लोड अवैध पशुओ बरामदगी /गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 पिकअप वाहन को पीछा कर तलाशी लेने पर वाहनों से 16 गाय, 03 बाछी, 01 बाछा, एवं 04 गाय का बच्चा कुल 24 पशु को बरामद किया गया एवं 03 पिकअप वाहनो को जप्त किया गया। साथ ही मौके पर से चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया चारों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं बतादें की जप्त पिकअप वाहन संख्या मे -BR01GM-1885,BR02GB-9394 व BR56G-3918 शामिल हैं इस संबंध में बगोदर थाना कांड संख्या 46/24 दिनांक-31.03.24 धारा 414/34 भा०द० वि० 11 Prevention of cruelty to animal act. 47(a)(b)(c)/96(a) Transportation of animal rules 1978 and 13 Jharkhand bovine animal prohibition of slaughter act 2005 दर्ज किया गया।
add a comment