गिरिडीह : बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि डोरियो स्थित जी०टी० रोड के किनारे अवैध टैंकर से सरसों तेल, पाम वाईल एंव रिफाईन से लदे टैंकरो से अवैध रुप से तेल का निकासी कर तेल के टिनों में भरकर आसपास के होटलों में बेचा जाता हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया धनंजय कुमार राम के निर्देशानुसार घटनास्थल स्थल पर जाकर सशस्त्र बलों के सहयोग से छापामारी किया। जहां मोहम्मद अख्तर को उपस्थित पाया एवं उनके घर मे कुल 25 टिना सभी में रिफाईन (पाम ऑइल) भरा हुआ पाया गया। जिस संबंध में मोहम्मद अख्तर से आवश्यक कागजात की मांग कि गई तो इसके द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिला और ना ही कागजात प्रस्तुत किये। मोहम्मद अख्तर के घर में चोरी कर रखे गये कुल 25 टिना सभी में रिफाईन (पाम ऑइल) भरा हुआ को जप्त किया तथा मोहम्मद अख्तर पे०- स्व० मो० हबीब अंसारी सा० औरा थाना बगोदर जिला गिरिडीह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध बगोदर थाना कांड सं0- 43/2024 दिनांक 25.03.2024 धारा 414/272/273/34 दर्ज करने आए हिरासत में भेजा गया ।
add a comment