Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक,बैठक में जन वितरण प्रणाली के साथ-साथ विभिन्न विभाग का उठा मुद्दा

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान ने किया। जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न विभाग की समीक्षा किया गया।20 सूत्री अध्यक्ष ने प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की सूची, पशु धन योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा दिए गए बकरी,गाय शेड की सूची,आवास प्लस के तहत लाभुकों को दिया गया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की सूची, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आए विभिन्न विभाग से प्राप्त आवेदनों की वस्तुस्थिति के साथ साथ जन वितरण प्रणाली के दुकान द्वारा किए जा रहे खाद्यान्न वितरण की विस्तृत जानकारी की मांग किया।वही बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी की स्थिति व किए गए अनुश्रवण की भी जानकारी मांगी।जेएसएलपीएस द्वारा कोविड़ -19 व लॉकडाउन के समय दीदी किचन योजना के तहत खिलाए गए लाभुकों की सूची की भी मांग किया। इसकी जांच टीम गठन कर करने की बात कही गई।वहीं बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य महावीर दांगी ने प्रखंड में होने वाले कोल्ड स्टोर निर्माण की मुद्दा उठाया। जिस पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन मिला। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने प्रखंड के गांगपुर भाग-1 आंगनबाड़ी केंद्र व एक अन्य आंगनबाड़ी केंद्र का नव निर्माण शीघ्र करवाने की बात बताई। बैठक में जन वितरण प्रणाली के साथ-साथ विभिन्न विभाग की मुद्दा भी छाया रहा। जिस पर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए विकास कार्य को करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को दिया।जबकि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगी गई। बैठक में उपाध्यक्ष रामदेव यादव,थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल,मनरेगा के सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा,सोनम शेराज, एटीएम सोनम कुमारी,बीटीएम दीनदयाल प्रसाद, वनपाल रूपलाल यादव, 20 सूत्री सदस्य कुदुश आलम,संजय दांगी सहित विभिन्न विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

 संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम 

Leave a Response