मनरेगा योजना की क्रियान्वयन में गड़बड़ी की मिली शिकायत पर जांच करने पहुंची जिला परियोजना पदाधिकारी,दिया निर्देश
चतरा :-मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा किए गए कार्यों की शिकायत मिलने के बाद जिला परियोजना पदाधिकारी तनुजा राणा सोमवार को प्रखंड के करमा पंचायत पहुंची और मनरेगा योजनाओं की गहनता से जांच की इस दौरान संबंधित मनरेगाकर्मियों को मनरेगा योजना में और पारदर्शिता बरतने की सुझाव दिया। परियोजना पदाधिकारी तनुजा राणा को मनरेगा योजनाओं की मिली शिकायत की जांच करने में पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी श्री रामनाथ यादव,बीपीओ राजीव रंजन सिंह जेई उमेश उरांव,पंचायत सेवक परमेश्वर राम ग्राम पंचायत रोजगार सेवक रूपेश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। पंचायत में चलाए जा रहे मनरेगा योजनाओं को लेकर पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी श्री रामनाथ यादव ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में पंचायत के मजदूरों को बड़े पैमाने पर काम मिल रहा है यही वजह है कि हाल के दिनों में पंचायत से मजदूरों के पलायन का प्रतिशत कम हुआ है लेकिन कुछ लोगों को मनरेगा योजनाओं का कार्य उनके पेट में गैस बना रहा है।आगे मुखिया ने कहा कि थोड़ी बहुत तो गलतियां हर किसी से हो जाता है और उसके बाद सुधार भी किया जाता है फिलहाल में मनरेगा योजनाओं में जो कुछ भी त्रुटियां है उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।गौरतलब हो कि मनरेगा की योजनाओं को धरातल पर उतारने में मनरेगा कर्मी से लेकर पंचायत के मुखिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं लेकिन मनरेगा कर्मियों की प्रखंड में भारी कमी होने के कारण मनरेगा कर्मियों को मनरेगा की सभी योजनाओं को जांच करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मनरेगा योजनाओं को और बड़े व्यापक पैमाने पर सफल बनाने के लिए मनरेगा कर्मियों की जरूरत है। अब देखना है सरकार मनरेगा कर्मियों की बहाली को लेकर कितना दिलचस्पी दिखाती है।
राजकुमार दांगी