Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

झारखंड के इस गांव में बेटी का विवाह करने से कतराते हैं लोग, जानें ग्रामीणों का दर्द

 चतरा/मयूरहंड:- प्राकृतिक संसाधनों से संपन्‍न झारखंड में आमलोगों को एक गंभीर समस्‍या से जूझना पड़ता है. पहाड़ और जंगल से भरपूर झारखंड के कई इलाके अभी तक ऑल वेदर रोड से नहीं जुड़ सके हैं. कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां पक्‍की सड़क के अभाव में लोग वहां अपनी बेटी तक को विवाह करना  नहीं चाहते हैं. इससे गांव के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है. एक तो बारिश के समय में मुख्‍य सड़क से गांव तक जाना बेहद मुश्किल हो जाता है और दूसरा यह कि गांव के युवाओं को मनपसंद दुल्‍हनियां भी नहीं मिलती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्‍होंने इस बाबत कई बार स्‍थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं, लेकिन उन्‍हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है.

राजकुमार दांगी

Leave a Response