Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

जिला में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अबु इमरान ने किया,जिले के सभी नागरिक नियमानुसार करें दवा का सेवन

 चतरा सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्धघाटन एवं शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अबु इमरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जिले में यह कार्यक्रम फाइलेरिया मुक्त चतरा बनाने के लिए किया जा रहा है जिले के सभी प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक से पंद्रह दिसंबर तक पाक्षिक रोस्टर अनुसार सेविका सहिया द्वारा दवा खिलाने का कार्य किया जाएगा। सभी लोग नियमानुसार दवा का सेवन करें और जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एक साल से छोटे बच्चो को छोड़कर सभी उम्र के लोग इस दवा को ले सकते हैं।

बताते चले की यह कार्यक्रम का उद्देश्य जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है जो कि आज एक दिसंबर को आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य उप केंद्रों में दावा खिलाने का कार्य किया जा रहा है। दो दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक सहिया सेविका द्वारा घर घर जा कर दवा खिलाने का कार्य किया जायगा। जिसे लेकर आज सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अबु इमरान द्वारा फाइलेरिया की दवा खा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार मंडल मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुमताज अंसारी, डीआरडीए निदेशक श्री अरुण कुमार एक्का, डॉक्टर मनीष लाल, डॉक्टर आशुतोष,डॉक्टर अजहर, अभिमन्यु कुमार, पीसीआई मंटू कुमार, केयर इंडिया से आबिद सरदार , समेत अन्य सभी संबंधित मौजूद थे।

Leave a Response