Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Plamu News

डीसी के निर्देश पर डीएमओ का कार्रवाई जारी,बिहार से सटे हरिहरगंज के इलाके में संचालित क्रशर को किया सील

मेदिनीनगर /पलामू : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीएमओ आंनद कुमार जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर रोकथाम को लेकर सक्रीय हैं. जिला खनन पदाधिकारी श्री कुमार के द्वारा अवैध खननखर्ता के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.इसी क्रम में शनिवार को डीएमओ द्वारा बिहार राज्य से सटे हरिहरगंज इलाके में अवैध रूप से संचालित क्रशर को सील किया गया.उन्होंने बताया कि बिहार राज्य के गया जिले के डुमरिया निवासी विजय यादव,अनिल चंद्रवंशी,पारीख यादव,दिवाकर शर्मा, राकेश ठाकुर व जैधी खान द्वारा अवैध रूप से हरिहरगंज के सुदूरवर्ती क्षेत्र में क्रशर का संचालन किया जा रहा था.डीएमओ ने बताया कि इन सभी के द्वारा बिहार में अवैध चिप्स एवं बोल्डर की सप्लाई की जाती थी.उन्होंने अवैध खनन करने वालों को कार्रवाई के लिये तैयार रहने की बात कही है.

Leave a Response