Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 17, 2025
Chatra News

जरुरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा रेड क्रॉस,दो दिनों में 22 को किया गया रक्त आपूर्ति

चतरा : चतरा में थैलीसीमिया मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। इन मरीजों को रक्त मुहैया कराने में रेड क्रॉस भी अभी तक सफल साबित हुआ है। अगर दो दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो इन दो दिनों में 10 थैलिसीमिया मरीजों के अलावा कुल 22 जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया गया है। अगर महीने में आपूर्ति की बात करें तो प्रत्येक माह करीब 100 मरीजों को रक्त दिया जा रहा है। रक्त के बढ़ते मांग को देखते हुवे रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि आज भी युवा पीढ़ी में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज भी समझते हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है । परंतु ऐसा कोई बात नहीं है। बल्कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक, बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। इसलिए उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने की अपील की। ताकि हमारे दिए गए खून से किसी की जान बच सके।

Leave a Response