चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय के छात्र आर्यन कुमार ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है।आर्यन के सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने उसे बधाई दिया।बताया जाता है कि प्रखंड से एकमात्र छात्र इस बार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।सफल छात्र प्रखंड मुख्यालय के उपेंद्र सोनी का पुत्र है।बताया जाता है कि आर्यन शुरू से ही मेधावी रहा है।आर्यन के सफलता पर विद्यालय परिवार भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा आर्यन को पाठ्यपुस्तक देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को कंप्यूटर शिक्षिका के रूप में गुड़िया कुमारी ने विद्यालय में योगदान दिया है। उनके योगदान देने के बाद कंप्यूटर शिक्षा की उम्मीदें विद्यालय में काफी बढ़ गई है।मौके पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका बबली कुमारी, सहायक अध्यापक त्रिलोकी दांगी, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार दास, संतन सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम