Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने टंडवा अंचल में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को गति देने के लिए सीसीएल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की

 चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से उपायुक्त श्री अबु इमरान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टण्डवा अंचल अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा सीसीएल महाप्रबंधक एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में मूख्य रूप से ग्रामीणों का विस्थापन, सिमरिया टण्डवा रोड के प्रभावितों का स्थानांतरण, भूमि का सत्यापन, कन्वेयर बेल्ट का निर्माण से संबंधित सर्वे, वनपट्टा एवं रैयतों का भूमि सत्यापन एवं भूमि का एनओसी समेत अन्य मामलों से संबंधित समस्याओं को परियोजना के प्रबंधकों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया। उपायुक्त श्री इमरान न सभी कोल परियोजना क्षेत्र में आने वाले भू रैयतों का सभी कागजातों का भौतिक सत्यापन कर स्थानीय लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान करने को लेकर निर्देशित गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कोल परियोजनाओं में होने वाले हैवी ब्लास्टिंग से पूर्व लोगों को सायरण के माध्यम से सूचना देंगे। साथ ही उन्होंने खनन क्षेत्र के आस पास निवास करने वाले ग्रामीणों को किसी अन्य स्थानों पर बसाने हेतु निर्देशित किया। वनपट्टा, भूमि का सत्यापन, एनओसी समेत अन्य मामलों में आने वाले विवादों को दूर करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित परियोजना के प्रबंधकों एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निदेश दिया कि तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायी जाय। उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार मंडल, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया श्री सुधीर दास,निदेशक डीआरडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अरूण कुमार एक्का, सीसीएल के मुख्य प्रबंधक , तीनो परियोजनाओं के महा प्रबंधक, टण्डवा अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response