चतरा :-गिद्धौर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है।जिसकी शिकायत कई लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संजित कुमार सिंह से किया है। ग्रामीणों ने कहा कि खाद्यान्न वितरण के समय किसी भी डीलर के द्वारा पर्ची लाभुकों को नहीं दिया जाता है।वहीं प्रखंड के पहरा गांव निवासी मसोमात सविता देवी ने बताया कि पहरा के डीलर खुशबू देवी द्वारा नवंबर माह का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। जबकि कार्ड में उसके द्वारा चावल गेहूं चढ़ा दिया गया है।जिसकी जांच करते हुए डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस प्रकार पहरा गांव के कई लाभुकों ने निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने का आरोप डीलर पर लगाया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मामले की जांच कराते हुए डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
संवाददाता कुद्दूस आलम