गिद्धौर(चतरा): मांझगांवा पंचायत के गंडके गांव में संचालित सीएससी बाल विद्यालय के संचालक संदीप कुमार को चतरा डीआरडीए भवन में बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया।यह सम्मान कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के स्टेट हेड झारखंड के सीनियर मैनेजर शशि शुक्ला के द्वारा दिया गया।बताया गया की सीएससी अंतर्गत सभी सरकारी सेवाओं से संबंधित चतरा डीआरडीए भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था।बेहतर तरीके से संचालित प्रखंड के गड़के गांव के सीएससी बाल विद्यालय के संचालक संदीप कुमार को टैब देकर सम्मानित किया। बताया गया कि संदीप कुमार द्वारा वर्ष 2015 से लगातार 3 से 6 वर्ष के उम्र के बच्चों को मनोरंजन तरीके से उन्हें पढ़ाया जा रहा है। ताकि आगे की कक्षा में उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न उठाना पड़े। बेहतर कार्य करने को लेकर संदीप को टैब देकर सम्मानित किया गया। यह विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। संदीप को सम्मानित होने पर गांव के लोगों ने गौरवान्वित हुए है
संवाददाता कुद्दूस आलम