Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 23, 2025
Chatra News

लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद,हत्या या दुघर्टना संस्य में सभी पहलू पर जांच कर रही है पुलिस

लावालौंग/चतरा :थाना क्षेत्र के लमटा गांव में एक कुएँ से मंगलवार को छह वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार लमटा गांव निवासी सिकंदर साव का छह वर्षीय पुत्र अभिनंदन सोमवार को लापता हो गया था।चारो तरफ एवं परिजनों के घर खोज बीन करने के बाद अभिनंदन के परिजनों नें बुधवार को लावालौंग थाना में बच्चे के अपहरण की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था।साथ ही लमटा गांव के ग्रामीण भी अपने स्तर से बच्चे की खोजबीन में लगे हुए थे।जब बच्चे का कहीं सुराख नहीं मिला तब थक हारकर ग्रामीणों नें गांव के कुओं को खंगालना शुरू किया।तब जाकर गांव के ही एक कुएं से मृतक का शव बरामत हुआ।इसके बाद लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार रॉय नें लमटा पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।ज्ञात हो कि कुछ महीनो पूर्व भी लमटा गांव में प्रिंस कुमार नाम के एक किशोर की मृत्यु भी इसी तरह से हुई थी। वह भी दो दिनों से लापता था। और खोजबीन होने के बाद उसका शव भी गांव के एक कुएं से ही बरामद किया गया था। मृतक का पिता सिकंदर साव नें आपसी रंजीश में अपने पुत्र की हत्या का आशंका जताया है।इधर थाना प्रभारी नें बताया कि बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा करने का हर संभव प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response