Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 25, 2025
Chatra News

ड्रग इंस्पेक्टर ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश

चतरा : ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने मंगलवार को ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से सभी रजिस्टर का अवलोकन किया। रेड क्रॉस की व्यवस्था से वे पूरी तरह संतुष्ट दिखे। हालांकि उन्होंने इसी तरह से नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने। सीसीटीवी लगवाने, वाई फाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आवश्यक ड्रग की व्यवस्था बहाल रखने, सभी स्टॉफ के लिए आईकार्ड बनवाने, आने वाले डोनरों को ओआरएस के साथ बिस्किट देने, स्ट्रलाइजर मशीन के लिये अलग कमरा सुनिश्चित करने के साथ साथ आने वाले गर्मी को देखते हुए 4 एयर कंडीशन लगाने सहित कई निर्देश दिए। मौके पर रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, एम पी डब्लू रत्नेश कुमार, सुप्रिया कुमारी, जयंती कुमारी, सुमन कुमारी, मधुलता कुमारी, तापेश्वर प्रसाद सोनी सहित अन्य कर्मी अवस्थित थे।

Leave a Response