चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 से संबंधित मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के साथ बैठक की गई। बैठक में छुटे हुए योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शमिल करना, दावे एवं आपत्ति की अंतिम तिथि दिनांकः-08.12.2022 के बारे में बताया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में मार्किंग करना ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांकः-05.01.2023 को किया जाना है। वहीं मौके पर बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चतरा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, चतरा द्वारा संयुक्त रूप से बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल से छुटे हुए योग्य व्यक्तियों को जोड़ने तथा आवश्यक सहयोग हेतु बीएलए की नियुक्ति पुनः करने के लिए अनुरोध किया गया।