

चतरा पुलिस अधीक्षक को दिनांक-25.02.2024 की संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 07.02.2024 को टी०एस०पी०सी० उग्रवादियों द्वारा अफीम विनष्टीकरण कर आ रहे सदर थाना एवं जोरी थाना के पुलिस दल पर अंधाधुन्ध गोली फायर किये जिससे दो जवान शहीद हो गये एवं एक जवान घायल है जिसका ईलाज चल रहा है इस संदर्भ में सदर थाना-काण्ड संख्या-74/24 दर्ज किया गया है। उक्त घटना में शामिल उग्रवादी रमेश मुण्डा, पे० स्व० नागु मुण्डा साकिन-जोरदाग, पो० चट्टी बारीयातू, थाना-केरेडारी, जिला-हजारीबाग सदर थानान्तर्गत डाढ़ा जाने वाली पक्की सड़क पावर हाउस के तरफ आया हुआ और घुम रहा है। इस सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर चतरा संदीप सुमन के नेतृत्व में गिरफ्तारी एवं छापामारी करने हेतू टीम गठन किया गया जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-डाढ़ा पावर हाउस पहुँचकर सशस्त्र बल के साथ घेराबन्दी कर उक्त उग्रवादी को पकडा गया । पकड़ाये उग्रवादी रमेश मुण्डा ने घटना में शामिल रहकर घटना कारित करने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक काले रंग का सैमसंग कम्पनी का एक मोबाईल जिसमें एयरटेल का सीम लगा हुआ। छापामारी टीम में शामिल अनु०पु०पदा० चतरा संदीप सुमन । सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी,हण्टरगंज थाना। पु०अ०नि० हरीश चन्द्र तिरवार, सदर थाना चतरा।
एवं सशस्त्र बल के जवान रहें ।