चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजीत कुमार सिंह मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच की तैयारी को ले सोमवार को मुखिया के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित मुखिया को बीडीओ ने मंगलवार से प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच खेलने व पंचायत स्तरीय फुटबॉल टीम की तैयारी की जानकारी दिया।इस दौरान बीडीओ ने छः पंचायत स्तरीय फुटबाल टीम की तैयारी को ले गोटी किया।गोटी में पहला फुटबॉल मैच मंझगांवां बनाम बारिसाखी,दूसरा मैच दुवारी बनाम गिद्धौर व तीसरा मैच बारियातु बनाम पहरा पंचायत के बीच खेला जायेगा।सभी मैच नॉकआउट होंगें।सभी मैच प्रखंड मुख्यालय के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गिद्धौर में खेला जाएगा।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को बीडीओ के तरफ से 5001 रुपये व मेडल देंगें।बैठक में मुखिया सरिता देवी, डेगन गंझु,निर्मला देवी,बेबी देवी,सुमीरा कुमारी,जगदीश यादव,उपस्थित थे।
संवाददाता कुद्दूस आलम