चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल स्वक्षता विभाग के तहत मुखिया व वार्डसद्स्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।प्रशिक्षण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षक नित्यानंद ने जल के गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी दिया।साथ ही प्रखंड क्षेत्र में जल की गुणवत्ता की जांच को ले जल सहिया को किट दिया जायेगा।किट के माध्यम से जल सहिया गांव गांव में जल की गुणवत्ता की जांच करेगी।प्रशिक्षण में मुखिया सरिता देवी,सुमीरा कुमारी,बेबी देवी,निर्मला देवी,डेगन गंझू,जगदीश यादव,मुखिया प्रतिनिद्धि मुकेश कुमार साव,दिनेश भारती,वार्डसद्स्य अमीर दांगी,मनोज दास सहित कई उपस्थित थे।
संवाददाता कुद्दूस आलम
add a comment