प्रधानमंत्री ने सदर अस्पताल में बनने वाला क्रिटिकल केयर यूनिट का किया आनलाइन शिलान्यास
चतरा सदर अस्पताल परिसर में बनने वाला 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया। शिलान्यास के कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर सहित कई चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विभिन्न जिलों में बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट व नर्सिंग कॉलेज आदि का ऑनलाइन शिलान्यास किया। चतरा में तो नर्सिंग कॉलेज का प्रस्ताव नहीं है। लेकिन यहां 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाना है। क्रिटिकल केयर यूनिट सदर अस्पताल कैंपस में ही बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट में गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जाएगा तथा यहां गंभीर मरीजों का इलाज होगा। सामान्य मरीजों का इलाज पूर्व की तरह सदर अस्पताल में किया जाएगा। मौके पर डॉक्टर आशीष कुमार डीपीसी उपाधीक्षक मनीष कुमार लाल अस्पताल प्रबंधक श्री कुश कुमार सिविल सर्जन कार्यालय के समरेश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र पाठक,अरुण सिंह सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे