Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में  निर्वाचान से संबंधित कार्यों का किया समीक्षा!आबुआ आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों के गांव जा कर पात्रता का किया जांच

चतरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2024, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाओं को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व अबुआ आवास योजना का जायजा लेने प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास से निर्वाचन के कार्यों को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधि की बिंदुवार समीक्षा की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कहा जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम है। उन क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करें। साथ 80 प्लस आयुवर्ग, दिव्यांग व आदिम जनजाति परिवारों के टोला में भी विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में समीक्षा के पश्चात आबुआ आवास का जांच करने प्रतापपुर पंचायत के प्रतापपुर गांव एवं रामपुर पंचायत के गेंडे गांव पहुंच आबुआ आवास के लिए चयनित लाभुकों के यहां जाकर उसकी पात्रता का जांच किया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा आबुआ आवास योजना का लाभ सिर्फ उसे ही मिले जो इसकी पात्रता रखते हैं। उसी दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिल सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्माण हो रहे अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्माण हो रहे अस्पताल में लगने वाले सामग्री का जांच किया और कहा निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री का ही प्रयोग हो इसका खास ख्याल रखा जाय।

Leave a Response