Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में कुपोषण उपचार परियोजना से संबंधित समीक्षात्क बैठक सम्पन्न

 चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में कुपोषण उपचार परियोजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी चतरा सुरजमुनी कुमारी द्वारा बताया गया कि नव नियुक्त पोषण विशेषज्ञ एवं एमआईएस एक्सपर्ट द्वारा सभी संबंधित प्रखण्डों में प्रभार ले लिया गया है। तत्पश्चात सभी कर्मी ने अपना परिचय देते हुए क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने से संबंधित विस्तृत अनुभव उपायुक्त महोदय के समक्ष साझा किया। साथ ही उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट से अबतक की गई कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें नव नियुक्त पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि कान्हाचट्टी प्रखण्ड में कुपोषित बच्चा पाया गया, उक्त बच्चे को पोषण विशेषज्ञ के द्वारा बताया गया कि बच्चे एवं बच्चे के माता पिता को उचित खान पान के बारें में परामर्श दिया गया। वहीं कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को संतुलित आहार कैसे और कितनी मात्रा में दी जा सकती है इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे0एस0एल0पी0एस0, चतरा के द्वारा विभाग द्वारा दी जाने वाली सामग्री/संचालित योजनाओं के बारे में उपायुक्त महोदय को अवगत कराया गया। साथ ही 1000 दिवसीय चल रहे समर अभियान पर पूर्व समीक्षात्मक बैठक 17.11.2022 से अबतक किये गये कार्यो पर भी समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि हाउस होल्ड सर्वे 83 प्रतिशत से बढ़कर 101 प्रतिशत पूर्ण कर ली गई है। 0-05 वर्ष तक के बच्चों का जॉच कर समर एप्प पर 13 प्रतिशत से बढकर 43 प्रतिशत हुई है। वहीं बैठक में उपायुक्त ने समर एप्प पर 43 प्रतिशत को 100 प्रतिशत तक अविलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया। उक्त बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता सलमान जफर खिजरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी,एसएनएम रांची से विकास कु0 अकेला समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response