Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत द्वितीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स कि बैठक संपन्न

 चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्ष्ता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत द्वितीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स कि बैठक की गई। बैठक में स्टेट से आये नोडल कीट विज्ञानवेत्ता डा0 संज्ञा सिंह के द्वारा जिले में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कि उपलब्धि के बारें में बताया गया कि चतरा जिला के चार प्रखण्ड मुख्यतः हंटरगंज, चतरा, इटखोरी एवं टण्डवा का 01.12.2022 से 15.12.2022 तक चलने वाले कार्यक्रम के विरूद्ध 07.12.2022 तक 50 प्रतिशत लक्ष्य कि प्राप्ति की गई है। जिसे लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान द्वारा निदेश दिया गया कि दवा प्रशासकों को फाइलेरिया से संबंधित दवा सामने ही खिलाना है। अगर कोई दवा प्रशासक बाटते हुए पकड़ा गया तो उपसर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम का अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मॉनिटरिंग करेंगे। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ड्रग सुपरवाइजर को टीए. का ससमय भुगतान सुनिश्चित करें एवं सुनिश्चत करें कि क्षेत्र भ्रमण की समीक्षा प्रतिदिन हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं उन्होने कहा कि नियमानुसार बच्चों को विशेष निगरानी में दवा का सेवन कराया जाय। साथ ही उन्होने अपिल किया कि खाली पेट दवा का सेवन न करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, चतरा को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर से आये डा0 संज्ञा सिंह के साथ सभी वार्ड के वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की महत्ता को साझा करें जिससे कि सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, सिविल सर्जन डा0 श्याम नंदन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा अभय कुमार झा, सभी अंचल अधिकारी, राज्य स्तर से जिले के नोडल कीट विज्ञानवेत्ता डा0 संज्ञा सिंह, जिला भी0बी0डी0 सलाहकार अभिमन्यु कुमार, जिला समन्वयक केयर इंडिया आबिद सरदार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response