आधा दर्जन महिलाओं ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन बारिश में गिर गए कई कच्चे मकान मुआवजे की मांग
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत स्थित डढुआ गांव के आधा दर्जन महिलाओं ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को अंचल अधिकारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि बारिश के समय कच्चा मकान ध्वस्त हो गया था। जिसके कारण आज पड़ोस या रिश्तेदार के यहां रहना पड़ रहा है। सर छुपाने का भी जगह नहीं है। यहां तक की आवास योजना के तहत लाभ भी नहीं मिला है। महिलाओं ने बताया कि थाना में सनहा दर्ज कराते हुए ध्वस्त मकान की फोटो के साथ आवेदन समर्पित कर रहे हैं। आवेदन देने वालों मे डढुआ गांव के बाबूलाल राम के पत्नी पूनम देवी,बिगन राम के पत्नी ललिता देवी, उमेश कुमार दास के पत्नी शिवानी कुमारी, नितेश कुमार दास की पत्नी रिबनी देवी,बारिसाखी के विकास राणा की पत्नी मीरा देवी, विनोद दांगी की पत्नी शांति देवी,झम्मन राम की पत्नी मसोमतत अंजनी देवी सहित अन्य शामिल हैं। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती,उप मुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास कुमार पांडेय,राजस्व उपनिरीक्षक शिव कुमार मंडल,प्रधान सहायक रविंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता कुदुस आलम