Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra Mews

लावालौंग के कटिया पंचायत के दर्जनों गांव सालों से अंधेरों में डूबा ग्रामीणों में रोष

लावालौंग /चतरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटिया पंचायत के दर्जनों गांवों में आज लोग ढिबरी युग जीने को मजबूर है। विभिन्न गांवों से 63 पोल से बिजली तार की चोरी 1 वर्ष पूर्ण हो जाने से आज तक बिजली विभाग ने कोई खोज ख़बर नहीं लिया है। और नाही इस पर कोई पहल की है। आज तक इन सभी दर्जनों गांवों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है। कटिया मुखिया मिसी देवी ने बताई कि मैंने इसकी शिकायत बिजली विभाग को कई बार लिखित तथा दूरभाष ( मोबाइल) के मध्यम से जानकारी उपलब्ध करा चुकी हूं, लेकिन आज तक विभाग कुंभकर्णी नींद से नहीं जागी है। वही संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी मिथिलेश चौबे ने बताया कि मैं अपने पंचायत में होने वाले बिजलीतार की चोरी का मामला को थाना तक पहुंचा चुका हूं तथा FIR भी करवा चुका हूं 1 वर्ष होने वाले है, आज तक इस पर कोई पल नहीं हो पाया है। दर्जनों गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं, ग्रामीणों में रोज व्याप्त है। तथा उन्होंने सीधे शब्दों में यह कहा कि अगर हम लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो हम सभी जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पर मजबुर हो जायेंगे।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response