Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
ChatraNews

मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के प्रस्तावित चतरा जिला आगमन को लेकर बैठक की गई।

चतरा : विकास भवन स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के प्रस्तावित चतरा जिला आगमन  को लेकर समीक्षा बैठक की गई एवं कई  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के आगमन की तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक  कार्य करने को कहा।

योजनाओं का किया जायेगा शिलान्यास एवं उदघाटन

सभी कार्य एजेंसी को निदेशित किया कि शिलान्यास  एवं उद्घाटन/ ऑनलाईन उद्घाटन किए जाने वाले योजनाओं की सूची तैयार कर कल संध्या तक जिला क्रीड़ा पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।

कार्यक्रम में लाभुकों के बीच किया जायेगा परिसम्पतियों का वितरण

बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कार्यक्रम में योजनाओं से संबंधित परिसम्पत्तियों का वितरण किया जायेगा इस हेतु  वितरण की जाने वाली परिसम्पत्तियों की सूची तैयार कर कल संध्या तक डीआरडीए निदेशक को उपलब्ध कराया जाय। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा को निदेशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम स्थल पर पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करायेंगे। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जाना है जिसकी तैयारी पूर्व से कर ली जाय। उक्त बैठक में जिला नजारत उप समाहर्त्ता विजय दास, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय, सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद, सभी विभागों के पदाधिकारी/कर्मी, सभी कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response