Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

करणी सेनाध्यक्ष गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में निकला गया कैंडल मार्च, दी श्रधांजलि

चतरा : करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर प्रदेश भर में आक्रोश है। चतरा में करणी सेना संगठन की तरफ से रविवार की शाम गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व संतोष कुमार सिंह कर रहे थे। कैंडल मार्च डीसी ऑफिस से केशरी चौक होते हुए फांसी तालाब तक निकाला गया। इस दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गोगामेड़ी की हत्या करने वालों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें फास्ट कोर्ट से फांसी की सजा दिलाने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना के माध्यम से पूरे देश में राजपूत समाज को संगठित करने का काम कर रहे थे। उनकी हत्या राजपूत समाज के लिए अपूरणीय छती है। पूरे देश भर में एकता के सूत्र में बंध रहे राजपूत व गोगामेडी का कार्य राजपूत विरोधियों को नागवार गुजरी और एक षड्यंत्र के तहत गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। राजपूत समाज के लिए गोगामेड़ी के द्वारा किया गया कार्य व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने अपने जागरूकता के माध्यम से देश में सैकड़ो गोगामेड़ी बना दिया है। उनका विचार आगे भी चलता रहेगा। कार्यक्रम में धनन्जय सिंह, सौरभ नारायण सिंह, रविकांत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल सिंह, कुश सिंह सहित करणी सेना के अन्य कई लोग शामिल थे।

Leave a Response