Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

दो किलो अवैध अफीम व xuv300 समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना अन्तर्गत ग्राम उँटा में दो व्यक्ति एक सफेद रंग के महिन्द्रा XUV300 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH13J-2604 से अवैध अफीम का कारोबार कर रहे है। जिसके आधार पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चतरा वसीम रजा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ग्राम उँटा में निकु कुमार दागी पिता जगदीश दागी के घर के पास खड़े सफेद रंग के महिन्द्रा XUV300 का विधिवत तलासी लेने पर गाडी से एक किलोग्राम अवैध अर्धगिला अफीम बरामद किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर निकु कुमार के घर से एक किलोग्राम अवैध अर्धगिला अफीम कुल 02 KG अफीम बरामद किया गया। जिसके बाद अफीम की खरीद के सबंध में गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछ-ताछ करते हुए ग्राम दारियातु से एक व्यक्ति को अफीम को बेचे गये पैसे 92000/- रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-400/2023 दिनांक 04.12.23 धारा 18/22/27/29 NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से अवैध अफीम 02 किलोग्राम व एक सफेद रंग का महिन्द्रा XUV300 JH13J-2604,एक मापतौल डिजीटल मशीन व एक स्मार्ट मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति मे जगदीश दागी पिता स्व निकु कुमार व रोहित कुमार पिता उमेश कुमार दांगी दोनों ग्राम उँटा थाना सदर चतरा के रहने वला है। एवं कुलेश्वर दाँगी पिता केदार दांगी ग्राम दारियातु थाना सदर का रहने वाला है छापामारी दल में शामिल प्रशिक्षु पुलिस उपाधिक्षक चतरा वसीम रजा, पु०नि० सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पु० अ०नि० नईम अंसारी । स०अ०नि० निर्मल कुमार सिंह, स०अ०नि० अरूणदत शर्मा सदर थाना चतरा । तथा सदर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Leave a Response