Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

चतरा उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम कल्याण विभाग अंतर्गत जुड़े वनपट्टा से संबंधित अनुमंडल स्तरीय वन अधिकारी समिति द्वारा प्राप्त कुल तीन प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए तीनों प्रस्तावों का त्रुटि निराकरण करने का निर्णय सर्वसम्मती से जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा लिया गया। वहीं राजस्व शाखा चतरा में टंडवा अंचल अंतर्गत ग्राम फुलवरिया, टेक्ठा, कबरा एवं नावाडीह में प्रस्तवित पीएफटी कोल वासरी निर्माण तथा भारत माला परियोजना अंतर्गत वाराणसी – कोलकत्ता एक्सप्रेसवे निर्माण हेतु हंटरगंज अंचल एवं सिमरिया अंचल अंतर्गत शेष अपयोजित गैर मजरूआ जंगल/जंगल झाड़ी भूमि का एफआरए/ एनओसी निर्गत करने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया। ताकि भारत माला परियोजना व पीएफटी कोल वासरी निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास,प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार, वनाधिकार समिति के सदस्य समेत अन्य सभी सबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response