Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मासूम बच्चा को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

चतरा सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर जेएच 02 एजेड 7668 ने एक बच्चा को चपेट में ले लिया. जिससे बच्चा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बच्चा की पहचान जितेंद्र भारती के आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई. स्कॉर्पियो चालक बच्चा को रौंदकर तेज रफ्तार से भागने लगा वहीं ग्रामीणों ने पीछा कर किशुनपुर स्थित चंद्र गैरेज के पास पकड़ा. वही मौके से चालक फरार हो गया इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सदर थाना को दी. सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने दल बल के साथ चंद्र गैरेज के पास पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाना लाया. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. स्कॉर्पियो चतरा शहर के धंगरटोली निवासी मुकेश कुमार सिंह का बताया जाता हैं. बच्चा के पिता अहमदाबाद में मजदूरी का काम करने गया है. आशीष पाराडीह स्कूल का छात्र था. जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बच्चा को चपेट मे लेते हुए फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ा. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 382/23 धारा 279,304 A दर्ज किया गया है वहीं मामले की जांच किया जा रहा है. आवेदन के आधार पर स्कॉर्पियो चालक व मालिक पर कारवाई की जाएगी.

Leave a Response