प्रतापपुर/चतरा :राज्य के श्रम एवं नियोजन सह प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र या दौरा किया।इस दौरान प्रखंड स्थित मैराग, योगियारा एवं प्रतापपुर स्थित अमझर नदी एवं सुखनादियाँ स्थित छठ घाट सहित बधार छठ नदी का निरीक्षण किया।इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया की सभी छठ घाटों पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया एवं सभी तरह की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को लेकर प्रशासन को निर्देश दिया।वही छठ पूजा को लेकर शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर झारखंड सरकार की उपलब्धता बताते हुए कहा की इस सरकार में विकाश की गंगा बह रही है।उन्होंने बताया की प्रतापपुर में आईटीआई भवन का निर्माण, कई पुल पुलिया का निर्माण,सड़क का निर्माण सहित कई विभिन्न कार्य किए जा चुके है एवं जल्द ही कई सड़को को बनवाने का स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।वही मंत्री ने प्रतापपुर थाना का भी निरीक्षण करते हुए कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रतापपुर थाना प्रभारी लव कुमार को दिया।एवं थाने में जर्जर भवन को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।वही युवा नेता विनय पांडे ने छठ घाट को स्थाई करने एवं प्रतापपुर डैम का सौंदर्यीकरण करने की मांग उठाया।जिस पर मंत्री सत्यानंद ने कहा की जल्द ही इसका निवारण किया जाएगा।एवं प्रतापपुर में स्थाई रूप से छठ घाट का निर्माण करवाया जाएगा।प्रतापपुर में आयोजित जरासंध जयंती समारोह में शामिल होने को लेकर चंद्रवंशी समारोह के द्वारा निमंत्रण पत्र दिया गया।मौके पर अंचल अधिकारी नित्यानंद दास,पुलिस निरीक्षक लव कुमार,राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव,मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, सन्मुख यादव,गणेश प्रसाद,विक्रम यादव,संतोष शर्मा,सहित कई लोग मौजूद थे।
add a comment