Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Hazaribagh News

अखिल भारतीय ज्ञान- विज्ञान मेला में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली की  खुशी रंजन ने  प्रथम पुरस्कार एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में नैंसी तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता

हजारीबाग :-विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ज्ञान -विज्ञान मेला 2023 जो अमृतसर पंजाब में संपन्न हुआl उक्त मेला में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली, हजारीबाग की खुशी रंजन ने विज्ञान प्रयोग में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह 2023 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बेतिया में आयोजित में बहन नैंसी तिवारी ने 14 वर्षीय गर्ल्स वर्ग में 4× 100 मीटर रेस में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कियाl दोनों के द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव, संजय उपाध्याय एवं विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl. सचिव एवं प्राचार्य जी ने कहा दोनों बहनों के द्वारा इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष में जीत का परचम लहराने से विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली हैl पूरे विद्यालय में इस शानदार उपलब्धि से हर्ष का वातावरण हैl गौरतलब है कि विद्यालय के आचार्य बंधु -भगिनी ने भी दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl अखिल भारतीय ज्ञान- विज्ञान मेला में बतौर संरक्षक आचार्य के रूप में विद्यालय के आचार्य राजीव रंजन के निर्देशन में बहन खुशी रंजन ने प्रतियोगिता में भाग लियाl राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बहन नैंसी तिवारी ने विद्यालय के शारीरिक आचार्य रणजीत सिंह यादव के दिशा निर्देश में प्रतियोगिता में भाग लिया l

Leave a Response