Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Hazaribagh News

सदर प्रखण्ड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ संपन्न

हज़ारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सदर प्रखण्ड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 का दिन रविवार को सेमीफाइनल का मुकाबला संपन्न हुआ। सेमीफाइनल मुकाबला की शुरुआत सदर विधायक प्रतिनिधि सह आयोजक समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार, हजारीबाग एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य सह कार्यकारी अध्यक्ष जीतु यादव, सचिव अभय शंकर पासवान, संरक्षक विनय यादव, उमेश पासवान एवं अशोक यादव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालक समूह का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बिरबीर बनाम गुरहेत के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिया। पहली एवं दुसरी पाली में बराबरी पर रहने पर मुकाबला प्लेंटी शुटऑट में चला गया। प्लेंटी शुटऑट में बिरबीर की टीम चार गोल एवं गुरहेत की टीम दो गोल का स्कोर किया। पहला सेमीफाइनल में बिरबीर की टीम ने गुरहेत की टीम को पराजित कर जीत हासिल किया। बालक समूह का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला ओरिया बनाम धवैया के बीच खेला गया। मुकाबला काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा। पहली पाली में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। दुसरी पाली में ओरिया की टीम एक गोल का स्कोर किया। ओरिया की टीम धवैया की टीम को एक गोल से पराजित कर जीत हासिल किया। अततः बालक समूह में ओरिया की टीम एवं बिरबीर की टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलकर फाइनल मुकाबला में पहुंची। वहीं बालिका समूह से गुरहेत की टीम एवं धवैया की टीम फाइनल में पहुंची। मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने खिलाडियों को खेल भावनाओं से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हार से कभी निराश नहीं बल्कि उससे कुछ सिख लेकर अग्रसर पथ पर बढाना चाहिए। मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाएं रखने में खेल का हमारा जीवन में काफी महत्व होता है। साथ ही बालक समूह से फाइनल मुकाबला में ओरिया एवं बिरबीर की टीम और बालिका समूह से गुरहेत एवं धवैया की टीम को पहुंचने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर विशेष रूप से संरक्षक शंभु गोप, गिरजा पासवान, रंजीत यादव, अबोध राम, निरंजन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, महेंद्र यादव, बबलू यादव, शैलेश पासवान, बादल कुमार, टिंकू कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार, टिंकू यादव, टिंकू कुमार एवं कृष्णा कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

संवाददाता :-आशीष यादव

Leave a Response