कटकमसांडी /हज़ारीबाग : नव झारखंड फाउंडेशन के द्वारा कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने भाग लिया तथा ग्रामीणों को पंचायत तथा प्रखंड स्तर से लेकर होने वाले सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात इसके उत्तर में किशोरी राणा ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वो उनके समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर आपके समस्याओं को समाधान करेंगे । बैठक में अरुण मेहता ,सुनिल मेहता , मनोज मेहता , दिगंबर मेहता , आशीष मेहता , विनय राम , सोहर राम , सुमा देवी , रजनी देवी , सीता देवी , पार्वती देवी , कौशल्या देवी , संजय मेहता , राजकुमार मेहता , संतोष यादव , द्वारिका राणा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।
हजारीबाग संवाददाता : आशीष यादव
add a comment