Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Uncategorized

हजारीबाग उपायुक्त से विधायक अंबा प्रसाद ने विकास योजनाओं समेत विभिन्न मामलों को लेकर की मुलाकात

हजारीबाग:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दिन बुधवार को हजारीबाग उपायुक्त से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर मामलों को रखा। विधायक ने बड़कागांव व केरेडारी में पुस्तकालय का निर्माण कराने, बड़कागांव डेली मार्केट का सुंदरीकरण, बाईपास का निर्माण, बड़कागांव को अनुमंडल बनाने के लिए प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त को भेजने, सिरमा पंचायत में नदी किनारे अधिक से अधिक जगहों पर गार्डवाल का निर्माण कराने, पकरी बरवाडीह राम जानकी मंदिर की चार दीवारी निर्माण, डीएमएफटी मत से विभिन्न स्थलों पर चापाकल एवं डीप बोरिंग तथा बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड के विभिन्न स्थलों में कौशल विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपायुक्त ने विधायक को आस्वस्त किया कि शीघ्र ही विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत में उच्च स्तरीय पुल का पीलर क्षतिग्रस्त हो जाने पर ध्यान आकर्षित करते हुए उसके तत्काल मरम्मती करने की बात कही गई। पदनवाटांड़, सिमराजरा में बिजली नहीं पहुंचने के मामले पर भी विधायक अंबा प्रसाद ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास व ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने पर भी चर्चा की। पूर्व में भेजे गए अनुशंसा पत्र के आलोक में बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के बुढ़वा महादेव, मेगालिथ स्थल, इसको गुफा बादम का किला समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों के सुंद्रीकरण करने की बात कही जिस पर उपायुक्त ने विधायक अंबा प्रसाद को बताया कि मेगालिथ स्थल में लगभग 3 करोड़ की लागत से मेगालिथ पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
विधायक ने केरेडारी प्रखंड के घाघरा डैम का सुंदरीकरण, पहरा तालाब का सुंदरीकरण करने एवं पहुंच पथ निर्माण का प्रस्ताव पर भी चर्चा की जिस पर उपायुक्त ने बताया कि विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर वहां कार्य योजना तैयार की जा रही है।

संवाददाता:-आशीष यादव

Leave a Response