Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra Mews

झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

चतरा : कौशल विकास सह प्रशिक्षण केंद्र (डीएमएफटी चतरा) में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वधान में झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री अबु इमरान शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं उसके विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित अंचल अधिकारियों को प्राप्त आवेदन के सत्यापन कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे आवेदकों का आवेदन का सत्यापन जल्द से जल्द हो और वो लाभान्वित हो सकें। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट द्वारा ज्यादा से आवेदन प्राप्त हो इसके लिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी के द्वारा झारखंड फसल राहत योजना की विभिन्न समस्याओं से निपटने व अभियान को सफल बनाने के दिशा में कई महत्वपूर्ण बाते कही गई।साथ ही उन्होंने कहा कि फसल खराब होने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है।क्योंकि किसान भाई बहनों के पास झारखंड राज्य फसल राहत योजना का साथ है। इसमें जिन किसान भाई का खरीफ धान और मकई फसल खराब हुआ है वो 30 नवंबर 2023 तक http://jrfry.jharkhand.gov.in पर स्वयं द्वारा अथवा अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में लाभ लेने हेतु संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है। आधार संख्या,मोबाइल संख्या, आधार संबद्ध खाता विवरण,अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व
रसीद (31 मार्च 2023 तक),वंशावली (मुखिया/ग्रामप्रधान/राजस्व कर्मचारी/अंचल/अधिकारी द्वारा निर्गत),सरकारी भूमि पर खेती करने हेतु राजस्व,घोषणा पत्र (रैयत और बटाईदार द्वारा),बटाईदार किसान द्वारा सहमति पत्र,पंजीकृत किसानों के चयनित फसल एवं बुवाई के रकबा का पूर्ण विवरण। उक्त कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला प्रबंधक/ समन्वयक प्रज्ञा केंद्र, झारखंड राज्य सहकारी बैंक प्रबंधक, अंचल अधिकारी, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां चतरा, विभिन्न पैक्सो के अध्यक्ष, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक, जेएसएलपीएस की सखी दीदियां समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response