Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 4, 2025
Hazaribagh News

अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया

हज़ारीबाग : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग, हजारीबाग में कक्षा अरुण से लेकर पंचम तक के भैया बहनों के अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद मेहता उपस्थित थे l इस गोष्ठी में कक्षा अरुण से पंचम कक्षा तक अध्यनरत भैया बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया l कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान संजीव कुमार झा ने इस गोष्ठी के प्रस्तावना पर विस्तृत रूप से चर्चा की तत्पश्चात बारी-बारी से अभिभावकों ने अपने सुझाव को रखा l इस गोष्ठी में प्राप्त सुझाव को गंभीरता पूर्वक विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव एवं प्रधानाचार्य ने लेते हुए इन सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके निष्पादन करने का भरोसा दिलाया l अपने उद्बोधन में सचिव महोदय ने कहा कि भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय कृत संकल्प है l उन्होंने उपस्थित अभिभावक बंधु भगिनी को भरोसा दिलाया कि आपके सुझाव पर तात्कालिक रूप से अमल किया जाएगा l प्रधानाचार्य महोदय ने अभिभावकों से प्राप्त शिकायत एवं सुझाव पर त्वरित निष्पादन करने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि विद्यालय विकास निमित्त आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है l इस अवसर पर अभिभावक बंधु भगिनी ने विद्यालय में अध्यनरत अपने पुत्र/ पुत्री के अध्ययन से संबंधित आने वाली परेशानियां को प्रबंधन के समक्ष रखा l गौरतलब है कि विद्यालय द्वारा समय समय पर इस प्रकार के अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जाता है ताकि अभिभावक और विद्यालय परिवार आपस में बैठकर बालक बालिका के व्यक्तित्व विकास निमित्त विभिन्न सुझाव एवं विचारों का आदान-प्रदान कर सके एवं उसका समय पर उचित निराकरण कर सके l कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के पाठ के साथ हुआ l

हजारीबाग : आशीष यादव

Leave a Response