हजारीबाग :-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग, हजारीबाग में आज अर्धवार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन एवं वितरण किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध करनी
समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद मेहता, अभिभावक प्रतिनिधि रिचा सिन्हा एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया l तरपश्चात विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनोज कुमार पांडे ने मंचासीनअतिथियों का परिचय कराया l इस अवसर पर माननीय ज्ञानचंद मेहता ने अपने आशीर्वचन में कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है l ईमानदारी पूर्व के परिश्रम करने से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है l उन्होंने उपस्थित भैया बहनों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की निमित्त विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए अपने लक्ष्य के प्रति सतत जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षा में बेहतर अंग लाने के लिए आवश्यक है कि हम एक निश्चित समय सारणी का पालन करते हुए स्वाध्याय करें एवं नियमित रूप से कक्षा कक्ष में बताए गए विभिन्न विषयों के गृह कार्य को समय पर पूर्ण करेंl उन्होंने उपस्थित भैया बहनों को अपने शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वार्षिक परीक्षा में उनका प्रदर्शन बेहतर होगाl विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को इस अवसर पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अभिभावक बंधु भगिनी उपस्थित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य बंधु भगिनी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई l
संवाददाता:-आशीष यादव