Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन समेत अन्य से संबंधित बैठक सम्पन्न।

चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन समेत अन्य से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए सभी परियोजनाओं में चलने वाले वाहनों में स्पीड लिमिट मशीन लगाने, आवागमन के क्रम में किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो और वाहनों के स्पीड पर नियंत्रण लगाया जा सके इसे लेकर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया। भारी वाहनों में जीपीएस लगाने के संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य किया जा रहा है। साथ ही निर्देशित किया गया कि पूजा पंडालों में  वाहन एक्ट बोर्ड जागरूकता हेतु लगायें। उपायुक्त ने दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु लोगों को जागरूक करें जिससे कि दुर्घटना न हो। किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो घायल व्यक्ति को अविलंब सहायता देने हेतु प्राथमिकता के आधार पर सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी का नाम, मो. संख्या…….की सूचना से संबंधित प्रचार-प्रसार कराने को लेकर निर्देशित किया गया।

त्योहारों को देखते हुए उपायुक्त ने जर्जर सड़कों की मरम्मती कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा समीप बनकर तैयार वेंडिंग जोन में दुकानदारों को सिफ्ट मामले की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में नगर परिषद द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए है जिसपर कार्रवाई की जा रही है।

कारा सुरक्षा

कारा सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दुष्टिकोण से जेल परिसर में लगे हुए पेड़ की टहनियां जो जेल के दिवारों से सटे है उन टहनियों को हटाया जाना आवश्यक है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने वन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में कैदियों के लिए अलग से इलाज हेतु सदर अस्पताल में वार्ड उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया।

मेगा प्रोजेक्ट

बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया।

मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले एन०ओ०सी/एफआरए/जीएम लैंड/एलपीसी समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द उन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। जिससे कि रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में सभी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं सभी निर्माणाधीन कार्यों में उन्होंने  निर्देशित करते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया जिससे संचालित सभी कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का ससमय समाधान करने को कहा। जिससे कि प्रोजेक्ट का संचालन सरलता पूर्वक हो सके।

भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा

भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एफआरए/एलपीसी/जीम लैंड का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। जिन ग्रामों में कार्य लंबित है उन ग्रामों में ग्राम सभा करा कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाय। साथ ही सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामों में ग्राम सभा होनी है उस ग्राम सभा में भाग लेने वाले व्यक्ति की पहचान के रूप में आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड के रूप में सत्यता के लिए रख लिया जाय।
सभी लंबित जीएम लैंड डाईवर्सन के मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक स्प्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कराया जाय।

सीएनटी एक्ट मामले के संदर्भ में मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। आगे उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत माला योजना के तहत अभी तक कितना एफआरए, एनओसी हुआ है उसकी सूची तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराई जाय समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित परियोजनाओं के प्रबंधक/प्रतिनिधि समेत अन्य  विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response